‘देसी ब्यॉयज’ में मुख्य भूमिकाएं निभा रहीं दीपिका पदुकोण और चित्रांगदा सिंह का कहना है कि उनके बीच सबकुछ सामान्य है और दोनों के बीच कोई मनमुटाव नहीं है. मीडिया में फिल्म की सेट पर दोनों के बीच नोकझोक की खबरें लगातार आ रही थीं.
दीपिका ने कहा, ‘मैं नहीं जानती कि कहां से ऐसी खबरें आ रही हैं. हमारे बीच कोई मनमुटाव नहीं है. हमारा एक साथ सिर्फ एक शॉट है और उस दिन हमने बात की थी. उसके अलावा हमारा एक साथ शायद ही कोई सीन है. मगर यह खबरें बहुत निराश करने वाली हैं.’
खबरें आयी थीं कि फिल्म के लिए डिजाइनर ने एक गुलाबी रंग का कपड़ा डिजाइन किया था जो दोनों अभिनेत्रियों को पसंद आ गया. दोनों ही उसे पहनना चाहती थी और इसी बात को लेकर उनमें विवाद हो गया.
चित्रांगदा ने कहा, ‘यह सिर्फ अफवाहें हैं. दीपिका और मेरे रिश्ते बिल्कुल सामान्य हैं. कपड़े को लेकर हम दोनों के बीच झगड़े की खबर गलत है. मैं और दीपिका दोनों अपने लिए कपड़े खरीद सकते हैं. इसके लिए झगड़े की कोई वजह नहीं है.’ अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम स्टारर यह फिल्म 25 नवंबर को रिलीज होने वाली है.