बंगलुरू की बाला दीपिका पादुकोण जमाने को ठेंगे पर रखते हुए अपने नए दोस्त सिद्धार्थ माल्या के साथ वही खेल खेलने में व्यस्त हैं जो कभी वे रणबीर कपूर, युवराज सिंह के साथ खेल चुकी हैं. मतलब मुलाकातें, पार्टी वगैरह में जाना. कोई इस बारे में सवाल करे तो निजी मामला या 'वी ऑर जस्ट फ्रेंड' कहकर खिसक लेना.
आपको याद दिलाएं कि रणबीर ने उन्हें सरेआम अपनी गर्लफ्रेंड कहना शुरू कर दिया था. अब वे वही धूप-छांह वाला खेल खेल रही हैं. डर बस यही है कि सिद्धार्थ भी अगर उन्हें अपनी गर्लफ्रेंड कहने लगे तो वे क्या करेंगी.