कन्नड़ फिल्म एश्वर्य से अपने फिल्मी कॅरियर की शुरुआत करने वाली दीपिका पादुकोण फिर से दक्षिण का रुख कर रही हैं, लेकिन सिर्फ कुछ समय के लिए.
25 साल की दीपिका फिलहाल प्रकाश झा की फिल्म 'आरक्षण' की भोपाल में शूटिंग कर रही हैं. वे खासे बड़े बजट की फिल्म 'राना' में रजनीकांत के साथ होंगी. इस फिल्म का निर्देशन करेंगे के. एस. रविकुमार, जो 'दशावतारम' के भी निर्माता हैं.
इस फिल्म में दक्षिण के सुपरस्टार रजनीकांत तीन भिन्न भूमिकाओं में नजर आएंगे. पिछले साल दीपिका के खाते में केवल एक ही हिट फिल्म दर्ज हुई थी हाउसफुल और यह भी मल्टीस्टारर थी, इसलिए सफलता का श्रेय दीपिका को बांटना पड़ा था.
अब अपने फिल्मी कॅरियर की नैया पार लगाने के लिए दीपिका के सामने केवल एक ही उम्मीद बाकी है रजनीकांत जो फिल्म इंडस्ट्री में उनसे पूरे 31 साल सीनियर हैं.