प्रकाश झा की फिल्म ‘आरक्षण’ की अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने कहा है कि कॉलेज में उन्हें प्रवेश खेल प्रमाणपत्र के आधार पर मिला था.
दीपिका ने कहा, ‘मेरा प्रवेश खेले कोटे से हुआ. यह मेरे लिए काम कर गया, इसलिए आरक्षण ने मेरे जीवन को प्रभावित किया. लेकिन शिक्षा और नौकरियों में आरक्षण के और भी अधिक वृहद प्रभाव हैं. इसके अपने लाभ और नुकसान हैं. मुझे पूरा भरोसा है कि यह फिल्म को अलग-अलग प्रतिक्रियाएं मिलेंगी.’
उन्होंने कहा, ‘इसी कारण से ‘आरक्षण’ मेरे सामने आयी तो इसका मेरे लिए काफी महत्व था. इसमें कोई अतिरिक्त ग्लेमर या रोमांटिक मसाला नहीं है.’ झा की इस फिल्म में आरक्षण को लेकर शिक्षा प्रणाली में राजनीति को सामने लाने के प्रयास किये गए हैं.
फिल्म में अमिताभ बच्चन, सैफ अली खान, दीपिका और मनोज वाजपेयी ने मुख्य भूमिकाएं निभायी हैं. यह फिल्म 12 अगस्त को थिएटरों में रिलीज होगी.
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो देखने के लिए जाएं m.aajtak.in पर.