फिल्म ‘दिल्ली बेली’ एक जुलाई को रिलीज होगी. आमिर खान प्रोडक्शंस एंड यूटीवी मोशन पिक्चर्स इस फिल्म के सहनिर्माता हैं.
फिल्म में इमरान खान, वीर दास, कुणाल राय कपूर एवं अन्य ने अभिनय किया है. संयोग से इमरान की पहली फिल्म भी वर्ष 2008 के पहले सप्ताह में ही रिलीज हुई थी जिसके निर्माता भी आमिर खान ही थे.
इमरान के नजदीकी सूत्रों ने बताया कि युवा अभिनेता इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं क्योंकि यह फिल्म उनके ‘मामू जान’ आमिर खान के साथ दूसरी फिल्म होगी जो तीन वर्ष के लंबे अंतराल के बाद आएगी.
आमिर खान प्रोडक्शन हाउस यह सुनिश्चित करने की पूरी कोशिश कर रहा है कि इमरान की पहली फिल्म की तरह ही यह फिल्म भी बाक्स आफिस पर सफल रहे.
सूत्रों ने कहा कि अभिनय में अपने मामू की फिल्म से शुरुआत करने के बावजूद इमरान ने अपने काम में आमिर से कोई मदद नहीं ली और अपने निर्णय स्वयं किये.