सहाबहार अदाकर और फिल्मकार देवानंद 1971 की अपनी सुपर हिट फिल्म ‘हरे रामा हरे कृष्णा’ की रिमेक बनाने जा रहे हैं लेकिन इस फिल्म में हिप्पी कल्चर की जगह नयी कहानी होगी.
87 साल के दिग्गज फिल्मकार ने कहा, ‘मुझे मालूम है कि लोग एक और ‘हरे रामा हरे कृष्णा’ चाहते हैं. कहानी तैयार है. सत्तर के दशक में अगर हिप्पी थे तो आज भी ड्रग्स हैं. वह कहानी अलग थी और यह अलग होगी क्योंकि मुझे आज के समय को देखना होगा.’
उन्होंने कहा, ‘मैं 1970 के कंसेप्ट को फिर से दोहरा नहीं सकता क्योंकि यह आज के दौर में काम नहीं करेगा.’ देवानंद की फिल्म ‘हरे रामा हरे कृष्णा’ ने बॉक्स ऑफिस पर जोरदार सफलता पायी थी.
फिल्म में ड्रग्स के खिलाफ संदेश था और पश्चिमीकरण की समस्याओं को दिखाया गया था. देवानंद की खोज जीनत अमान इस फिल्म में मिनी स्कर्ट में नशे में डूबी जेनिस का किरदार निभाया और रातोंरात सनसनी बन गईं. फिल्म का गाना ‘दम मारो दम’ बेहद लोकप्रिय हुआ.
सदाबहार अभिनेता अपनी नयी फिल्म ‘चार्जशीट’ के साथ तैयार हैं जोकि एक सस्पेंस मर्डर स्टोरी है. फिल्म में जैकी श्रॉफ, जीनत अमान, नसीरूद्दीन शाह और दिव्या दत्त मुख्य कलाकार हैं.