डेविड धवन इस साल दशहरे पर दर्शकों को हंसाने के लिए तैयार हैं. उनकी ‘रास्कल्स’ दशहरे के वक्त प्रदर्शित होगी.
फिल्म में संजय दत्त, अजय देवगन, कंगना राणावत, अर्जुन रामपाल, चंकी पांडे और सतीश कौशिक मुख्य भूमिका में हैं.
मशहूर संगीतकार विशाल शेखर ने फिल्म का संगीत दिया है जबकि पटकथा यूनुस सजावल ने लिखी है. फिल्म छह अक्तूबर को रिलीज होगी.