अभिनेता रजनीकांत के दामाद धनुष के गीत 'कोलावरी डी' ने कुछ ही दिनों में अपार लोकप्रियता हासिल कर ली है. यह गीत 16 नवंबर को यूट्यूब पर जारी हुआ था और अब तक इसे एक करोड़ पांच लाख 59 हजार 994 मर्तबा सुना गया है.
18 वर्षीय अनिरुद्ध रविचंदर ने इसका संगीत तैयार किया है. मजेदार बोलों वाले इस गीत को खुद धनुष ने ही गाया है. यह उनकी अगली फिल्म '3' का गीत है. धनुष की पत्नी व तमिल अभिनेता रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या ने इस फिल्म का निर्देशन किया है.
फिल्म में धनुष के साथ कमल हासन की बेटी श्रुति हासन ने अभिनय किया है. बच्चों से लेकर बड़ों तक हर किसी को यह गीत पसंद आ रहा है और इसके बोल सभी की जुबान पर चढ़ गए हैं.