फिल्मकार किरण राव ने कहा है कि उनके निर्देशन वाली पहली फिल्म ‘धोबी घाट’ की कहानी निजी तजुर्बे से निकली है.
किरण ने कहा, ‘यह फिल्म चार लोगों और मुंबई शहर के बारे में है. ये उन चार लोगों के बारे में है जो वैसे तो आम हैं लेकिन खास भी हैं और जिनकी जिंदगी आकांक्षाओं, अकेलेपन, नुकसान और प्रेम के दौर से होकर गुजरती है.’ शीर्ष अभिनेता आमिर खान से विवाह कर चुकीं किरण ने कहा कि ‘धोबी घाट’ कई मायनों में उनके बारे में ही है.
उन्होंने कहा, ‘मैं जिन लोगों से मिली हूं और मैंने इस अलहदा शहर में जो जिंदगी जी है, यह फिल्म उसी बारे में है.’ किरण ने कहा कि वह 12 वर्ष पहले मुंबई आयीं, उन्होंने सात घर बदले और आठ फिल्मों पर काम किया. उन्होंने अपना प्यार पाया और अब वह सपनों को साकार होता देख रही हैं.
उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि मुंबई के जादू, मेरी ख्यालगोई और मेरे घर के कारण ही मैंने यह फिल्म ‘धोबी घाट’ बनायी.’