scorecardresearch
 

दीया मिर्जा को पसंद हैं पारम्परिक आभूषण

बॉलीवुड अभिनेत्री दीया मिर्जा को पारम्परिक भारतीय आभूषण पसंद हैं. दीया ने बताया, 'यदि आप मेरे आभूषणों पर गौर करें तो देखेंगे कि ये हीरे, अनगढ़ हीरे, सोना और प्लेटिनम भी हो सकते हैं. मैं पारम्परिक आभूषणों को ज्यादा पसंद करती हूं.'

Advertisement
X

बॉलीवुड अभिनेत्री दीया मिर्जा को पारम्परिक भारतीय आभूषण पसंद हैं. दीया ने बताया, 'यदि आप मेरे आभूषणों पर गौर करें तो देखेंगे कि ये हीरे, अनगढ़ हीरे, सोना और प्लेटिनम भी हो सकते हैं. मैं पारम्परिक आभूषणों को ज्यादा पसंद करती हूं.'

Advertisement

यह पूछे जाने पर कि बॉलीवुड में किस नायिका पर पारम्परिक भारतीय आभूषण फबते हैं तो दीया ने झट से रेखा का नाम लिया.

उन्होंने कहा, 'मैं समझती हूं कि जब आप आभूषण एवं उसकी शोभा की बात करें तो तुरंत रेखाजी का नाम आता है.' दीया को रिटेल ज्वेलरी इंडिया अवार्ड्स 2012 में ज्वेलरी स्टाइल आइकन सम्मान से नवाजा गया.

Live TV

Advertisement
Advertisement