बॉलीवुड अभिनेत्री दीया मिर्जा को पारम्परिक भारतीय आभूषण पसंद हैं. दीया ने बताया, 'यदि आप मेरे आभूषणों पर गौर करें तो देखेंगे कि ये हीरे, अनगढ़ हीरे, सोना और प्लेटिनम भी हो सकते हैं. मैं पारम्परिक आभूषणों को ज्यादा पसंद करती हूं.'
यह पूछे जाने पर कि बॉलीवुड में किस नायिका पर पारम्परिक भारतीय आभूषण फबते हैं तो दीया ने झट से रेखा का नाम लिया.
उन्होंने कहा, 'मैं समझती हूं कि जब आप आभूषण एवं उसकी शोभा की बात करें तो तुरंत रेखाजी का नाम आता है.' दीया को रिटेल ज्वेलरी इंडिया अवार्ड्स 2012 में ज्वेलरी स्टाइल आइकन सम्मान से नवाजा गया.