scorecardresearch
 

डायना पेंटी को कुछ तो हाथ आया!

बॉलीवुड में आकर्षण का नया केंद्र हैं सुपर मॉडल. और डायना पेंटी की तरह कुछ तो सचमुच आकर्षण का केंद्र बनने लायक भी हैं.

Advertisement
X
डायना पेंटी
डायना पेंटी

बॉलीवुड में आकर्षण का नया केंद्र हैं सुपर मॉडल. और डायना पेंटी की तरह कुछ तो सचमुच आकर्षण का केंद्र बनने लायक भी हैं.

Advertisement

वैसे, हाल ही में बीइंग सायरस के निर्देशक होमी अदजानिया के निर्देशन में बनने वाली एक अनाम फिल्म का प्रमुख किरदार उनके हाथ से फिसल गया.

अब सैफ अली खान की नायिका उनकी जगह दीपिका पादुकोण होंगी जबकि यह सलोनी सुंदरी फिल्म का दूसरा प्रमुख किरदार होंगी.

लॅक्मे फैशन वीक का पसंदीदा चेहरा पेंटी नामी कॉस्मेटिक कंपनी मैबेलिन की ब्रांड एम्बेसेडर हैं. रॉकस्टार में भी रणबीर कपूर की नायिका की भूमिका उन्हें मिलते मिलते रह गई, जिसे नरगिस फाखरी निभा रही हैं. कुछ न मिलने से कुछ मिलना बेहतर है.

Advertisement
Advertisement