शायद यह जानकार आपको थोड़ा ताज्जुब हो कि ‘ड्रीमगर्ल’ के लिए अपने पति धर्मेन्द्र को निर्देशित करना काफी चुनौती भरा काम रहा.
फोटो गैलरी: सौंदर्य और अभिनय का संगम 'हेमा'
हेमा मालिनी और धर्मेन्द्र ने एक साथ कई हिट फिल्मों में काम किया है और फिल्मी पर्दे पर इनकी जोड़ी काफी चर्चित भी रही है. हेमा मालिनी आगामी फिल्म ‘टेल मी ओ खुदा’ में ऐशा देओल और धमेंद्र को निर्देशित कर रही हैं.
बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन पर विशेष
इस अदाकारा का कहना है, ‘‘ऋषि कपूर, विनोद खन्ना और फारुख शेख जैसे दिग्गज मेरी फिल्मों में रहे हैं, लेकिन धमेंद्र को निर्देशित करना वाकई मुश्किल रहा.’’
बातचीत में हेमा कहती हैं, ‘‘शॉट देने से पहले वह कई तरह के सवाल पूछा करते हैं, जिससे मैंने काफी तैयारियां कीं. वे काफी समर्पित अभिनेता हैं और कभी-कभी सीन के प्रति उनका समर्पण देखते बनता है, जिससे शॉट को आप खत्म नहीं कर पाते हैं.’’
इस फिल्म में हेमा ने धर्मेन्द्र को एक नये अंदाज में पेश किया है. फिल्म में धर्मेंद्र के बाहों पर टैटू दिखाई देंगे.
हेमा ने बताया कि धर्मेन्द्र ने इस फिल्म में गांव के एक गुंडे की भूमिका अदा की है. पहली बार उन्होंने अपने लुक के साथ प्रयोग किया है. उनके इस नये अंदाज के पीछे ईश की भूमिका है और लोगों ने उन्हें इसके लिए बधाई दी है. हेमा मालिनी इन दिनों अपनी फिल्म के प्रचार के लिए राजधानी आई हुई हैं. उनकी फिल्म 27 अक्तूबर को सिनेमा घरों में प्रदर्शित होगी. शाहरुख खान की ‘रा-वन’ भी इसी समय प्रदर्शित होगी.