scorecardresearch
 

धर्मेन्द्र को निर्देशित करना चुनौतीपूर्ण: हेमा मालिनी

शायद यह जानकार आपको थोड़ा ताज्‍जुब हो कि ‘ड्रीमगर्ल’ के लिए अपने पति धर्मेन्द्र को निर्देशित करना काफी चुनौती भरा काम रहा.

Advertisement
X
धर्मेन्‍द्र-हेमा मालिनी
धर्मेन्‍द्र-हेमा मालिनी

शायद यह जानकार आपको थोड़ा ताज्‍जुब हो कि ‘ड्रीमगर्ल’ के लिए अपने पति धर्मेन्द्र को निर्देशित करना काफी चुनौती भरा काम रहा.
फोटो गैलरी: सौंदर्य और अभिनय का संगम 'हेमा' 

Advertisement

हेमा मालिनी और धर्मेन्द्र ने एक साथ कई हिट फिल्मों में काम किया है और फिल्मी पर्दे पर इनकी जोड़ी काफी चर्चित भी रही है. हेमा मालिनी आगामी फिल्म ‘टेल मी ओ खुदा’ में ऐशा देओल और धमेंद्र को निर्देशित कर रही हैं.
बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्‍चन पर विशेष 

इस अदाकारा का कहना है, ‘‘ऋषि कपूर, विनोद खन्ना और फारुख शेख जैसे दिग्गज मेरी फिल्मों में रहे हैं, लेकिन धमेंद्र को निर्देशित करना वाकई मुश्किल रहा.’’

बातचीत में हेमा कहती हैं, ‘‘शॉट देने से पहले वह कई तरह के सवाल पूछा करते हैं, जिससे मैंने काफी तैयारियां कीं. वे काफी समर्पित अभिनेता हैं और कभी-कभी सीन के प्रति उनका समर्पण देखते बनता है, जिससे शॉट को आप खत्म नहीं कर पाते हैं.’’

इस फिल्म में हेमा ने धर्मेन्द्र को एक नये अंदाज में पेश किया है. फिल्म में धर्मेंद्र के बाहों पर टैटू दिखाई देंगे.

Advertisement

हेमा ने बताया कि धर्मेन्द्र ने इस फिल्म में गांव के एक गुंडे की भूमिका अदा की है. पहली बार उन्होंने अपने लुक के साथ प्रयोग किया है. उनके इस नये अंदाज के पीछे ईश की भूमिका है और लोगों ने उन्हें इसके लिए बधाई दी है. हेमा मालिनी इन दिनों अपनी फिल्म के प्रचार के लिए राजधानी आई हुई हैं. उनकी फिल्म 27 अक्तूबर को सिनेमा घरों में प्रदर्शित होगी. शाहरुख खान की ‘रा-वन’ भी इसी समय प्रदर्शित होगी.

Advertisement
Advertisement