अभिनेता नाना पाटेकर फिल्मों के प्रचार में यकीन नहीं रखते. नाना की अगली फिल्म ‘कमाल धमाल मालामाल’ सिनेमाघरों में प्रदर्शित हो रही है.
नाना ने बताया, ‘मैं कभी किसी फिल्म का प्रचार नहीं करता. मुझे यह करना अच्छा नहीं लगता. ऐसे कई लोग हैं जो फिल्म के बारे में प्रचार करते हैं कि यह एक बहुत अच्छी फिल्म है.
वह फिल्म कई हजार थियेटरों में प्रदर्शित होती है तो दो या तीन दिन ही बिजनेस कर पाती है. ऐसी फिल्मों की लोग आलोचना करते हैं.’ प्रियदर्शन के निर्देशन में बनने वाली ‘कमाल धमाल मालामाल’ फिल्म में नाना पाटेकर के साथ-साथ श्रेयस तलपड़े और परेश रावल भी काम कर रहे हैं.
नाना ने कहा, ‘प्रचार मेरा काम नहीं है. मेरा काम अभिनय करना और फिल्म में अपनी आवाज देना है. लेकिन आजकल चीजें बदल गई हैं. हर कोई अपनी फिल्मों का प्रचार करता है. मुझे लोगों से अपनी फिल्म देखने की गुजारिश करना अच्छा नहीं लगता. मुझे लगता है कि अगर फिल्म अच्छी है तो लोगों को उसे देखना चाहिए.’
नाना ने कहा कि जब वे इस इंडस्ट्री में आए थे तब फिल्मों के प्रचार आज जितने व्यापक स्तर पर नहीं किए जाते थे. उन्होंने कहा, ‘कुछ साल पहले तक ये भारी प्रचार नहीं हुआ करते थे. पहले फिल्में लगभग 25 सप्ताहों तक चल जाती थीं और अब ये तीन दिन चलकर ही सारा पैसा वसूल लेती हैं. मुझे लगता है कि लोगों को यह फिल्म पसंद आएगी लेकिन ये नहीं पता कि यह कितना चलेगी.’
फिल्मों के प्रचार के बारे में नाना ने आगे कहा, ‘जब मुझे कोई फिल्म पसंद आती है तो मैं उसका प्रचार करूंगा. यह जरूरी नहीं कि वह बाकी लोगों को भी पसंद आएगी ही. मुझे लगता है कि लोगों को आपसी बातचीत के जरिए किसी फिल्म के बारे में अपनी राय जाहिर करनी चाहिए.’
प्रियदर्शन के साथ नाना की यह पहली फिल्म है. फिल्म के बारे में नाना ने कहा, ‘यह फिल्म अच्छी तरह बनाई गई है. यह साफसुथरी फिल्म है. इसमें कोई गाली गलौज और देह प्रदर्शन नहीं है. इसमें सस्ते किस्म का नाच वगैरह नहीं है. प्रियदर्शन का फिल्में बनाने का तरीका मुझे पसंद है.’