मैडम तुषाद संग्रहालय में अब तक सेलिब्रेटी लोगों की मोम की एक एक प्रतिमा लगती थी लेकिन लेडी गागा तो जहां पहुंचती है वहां कुछ न कुछ अजीबोगरीब हो ही जाता हैं. सो, मैडम तुषाद संग्रहालय में भी पॉपस्टार की आठ प्रतिमाओं को लगाने पर विचार चल रहा है.
कॉन्टैक्टम्यूजिक के मुताबिक, ‘पोकर फेस’ की हिट गायिका की मोम प्रतिमा करोड़ों डॉलर की परियोजना का हिस्सा है और इसका उद्घाटन अंतरराष्ट्रीय तौर पर नौ दिसंबर को किया जाएगा.
इस साल लंदन में आठ सबसे लोकप्रिय भाव भंगिमाओं में गागा की प्रतिमाएं मनाई जाएंगी.
मैडम तुषाद संग्रहालय के एक वक्तव्य में कहा गया, ‘वह दुनिया की सबसे बड़ी और अनोखी प्रतिभाओं में हैं और इसलिए मैडम तुषाद संग्रहालय के सबसे बड़े लांच के केंद्र में हैं.’