scorecardresearch
 

‘एक था टाइगर’ ने तोड़ा बॉक्स ऑफिस रिकार्ड

सलमान खान की फिल्म ‘एक था टाइगर’ ने ओपनिंग के सारे रिकार्ड को धवस्त कर दिया है. पहले दिन के कमाई के लिहाज से ‘एक था टाइगर’ ने नया कीर्तिमान बना डाला है.

Advertisement
X
एक था टाइगर
एक था टाइगर

सलमान खान की फिल्म ‘एक था टाइगर’ ने ओपनिंग के सारे रिकार्ड को धवस्त कर दिया है. पहले दिन के कमाई के लिहाज से ‘एक था टाइगर’ ने नया कीर्तिमान बना डाला है.

Advertisement

‘एक था टाइगर’ बॉलीवुड की पहली ऐसी फिल्म बन गई है जिसने पहले दिन ही 30 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की है. पहले दिन इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कुल 32.92 करोड़ रुपये की कमाई कर फिल्म ‘अग्निपथ’ के पहले दिन के 22 करोड़ रुपये के रिकार्ड को धवस्त किया है.

डायरेक्टर अभिनव कश्यप की पहली फिल्म ‘दबंग’ ने पहले दिन 14.50 करोड़ रुपये, दूसरे दिन 15.75 करोड़ और तीसरे दिन 18 करोड़ की कमाई की थी. इस प्रकार पहले तीन दिनों में सलमान खान की फिल्म ‘दबंग’ ने 48.25 करोड़ रुपये की कमाई की.

इससे पहले कुल 385 करोड़ रुपये की कमाई करने वाली फिल्म ‘थ्री इडियट्स’ ने पहले हफ्ते में 79.5 करोड़ की कमाई की थी. ‘थ्री इडियट्स’ ने फिल्म ‘राजनीति’ का रिकार्ड तोड़ा था. 4 जून 2010 को रिलीज हुई प्रकाश झा की फिल्म ‘राजनीति’ ने पहले ही दिन 10.50 करोड़ रुपये का करोबार किया था. पहले हफ्ते में राजनीति ने कुल 34 करोड़ रुपये की कमाई की थी.

Advertisement

जिस तरह से सलमान खान की फिल्में पहले दिन के कारोबार का रिकार्ड तोड़ते जा रही हैं उससे यह कयास लगाना कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी कि सलमान की अगली फिल्म ‘दबंग-2’ पहले दिन 40-50 करोड़ से ज्यादा कमाई करे.

Advertisement
Advertisement