फिल्म अभिनेता सलमान खान ने इमरान हाशमी की तारीफ करते हुए कहा है कि कई हिट फिल्म देने के बावजूद भी उन्हें कम करके आंका जाता है.
इमरान खान की हाल ही में आयी फिल्म ‘द दर्टी पिक्चर’, ‘जन्नत 2’ और ‘मर्डर 2’ बॉक्स ऑफिस पर सफल साबित हुयी है.
‘इश्क इन पेरिस’ का संगीत जारी करने के मौके पर यहां उपस्थित संवाददाताओं से सलमान ने कहा कि इमरान हाशमी को कम करके आंका जाता है. उन्हें उनके काम की तारीफ मिलनी चाहिए. आज वह एक के बाद एक हिट फिल्म दे रहे हैं. वह काफी प्रसिद्ध नाम हैं. मैं उन्हें और उनके काम को पसंद करता हूं.
46 वर्षीय अभिनेता ने ‘इश्क इन पेरिस’ फिल्म की स्टार और निर्मात्री अभिनेत्री प्रीति जिंटा की भी सराहना की.
सलमान ने कहा कि वह बहुत अच्छी फिल्म निर्माता है. यह तथ्य है कि वह कभी भी चुप नहीं रह सकती है. यह बहुत ही अच्छी रोमांटिक फिल्म है. मैंने इसके असंपादित हिस्से को देखा है और यह मुझे पसंद आया है.
प्रीति ने भी सलमान की प्रशंसा करते हुए उसे एक अच्छा दोस्त बताया.