scorecardresearch
 

एनरिक इग्लिसियास के साथ गाएंगी सुनिधि चौहान

दुनियाभर में अपने पॉप संगीत से धमाल मचाने वाले गायक एनरिक इग्लिसियास को अब हिंदी फिल्मों की जानीमानी गायिका सुनिधि चौहान के साथ सुर ताल पेश करते सुना जा सकता है.

Advertisement
X
गायिका सुनिधि चौहान
गायिका सुनिधि चौहान

दुनियाभर में अपने पॉप संगीत से धमाल मचाने वाले गायक एनरिक इग्लिसियास को अब हिंदी फिल्मों की जानीमानी गायिका सुनिधि चौहान के साथ सुर ताल पेश करते सुना जा सकता है.

Advertisement

एनरिक और सुनिधि मिलकर एबलम पेश कर रहे हैं और एनरिक का किसी भारतीय कलाकार के साथ यह पहला एलबम होगा.

भारत में सर्वाधिक लोकप्रिय अंतरराष्ट्रीय पॉप गायकों में शामिल एनरिक का नया एलबम ‘यूफोरिया’ पहले ही चर्चा में है और इसके ‘स्पेशल इंडियन एडिशन’ में वह सुनिधि चौहान के साथ गाएंगे. मार्च में एलबम के बाजार में आने की उम्मीद है.

हिंदी फिल्मों में सैकड़ों गीत गा चुकीं सुनिधि की दमदार और खनक वाली आवाज पहले से ही काफी लोकप्रिय है, ऐसे में एनरिक के साथ उनका तालमेल युवा संगीतप्रेमियों को पसंद आ सकता है. एलबम में सुनिधि की आवाज में हिंदी गीत सुनने को मिलेंगे.

सुनिधि ने कहा, ‘मैंने हमेशा से एनरिक का संगीत पसंद किया है. उनका संगीत अंदर से निकलता है, चाहे स्पेनिश हो या अंग्रेजी. इसलिए मुझे जब उनके साथ गाने का मौका मिला तो मैंने खुशी से स्वीकार कर लिया. मुझे खुशी है कि मैं उनकी सफल नयी एलबम यूफोरिया के एडिशन से जुड़ रही हूं.’ यूनिवर्सल म्यूजिक इंडिया कंपनी यह एलबम लेकर आ रही है.

Advertisement

एलबम में संगीत समीर टंडन ने दिया है जो पहले ही फिल्म पेज-3, कापरेरेट, जेल और मिशन इस्तानबुल जैसी फिल्मों के संगीत के लिए तारीफ बटोर चुके हैं. उन्होंने ब्रिटिश बैंड ‘ब्लू’ और भारतीय गायक शान के साथ सुपरहिट पेशकश ‘वन लव’ दी थी.

समीर टंडन के अनुसार, ‘पश्चिम में हमारे समकक्षों के साथ संगीत तैयार करना हमेशा से उत्साहजनक रहा है. मुझे अपनी घरेलू प्रतिभाओं के साथ पूरी दुनिया के कलाकारों को पेश करना अच्छा लगता है. एनरिक और सुनिधि की जोड़ी वास्तव में ड्रीम जोड़ी है. आज के संगीत परिदृश्य में दोनों ही बहुत सफल हैं.’

Advertisement
Advertisement