बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन और अभिनेत्री कंगना रानाउत अभिनीत फिल्म ‘गेम’ दुनिया भर में अगले वर्ष मार्च में रिलीज होगी, जबकि ऋतिक रोशन और कैटरीना कैफ अभिनीत ‘जिंदगी न मिलेगी दोबारा’ मई में बडे पर्दे पर उतरेगी.
इन दोनों फिल्मों की निर्माता कंपनी फरहान खान और रितेश सिधवानी के एक्सेल एंटरटेनमेंट ने इरोज इंटरनेशनल को फिल्म के वितरण का जिम्मा दिया है. ‘गेम’ फिल्म 18 मार्च को, जबकि ‘जिंदगी न मिलेगी दोबारा’ 27 मई, 2011 को रिलीज होगी.
जोया अख्तर द्वारा निर्देशित ‘जिंदगी न मिलेगी दोबारा’ युवाओं की कहानी पर आधारित फिल्म है, जिसकी ज्यादातर शूटिंग स्पेन में हुई है. ‘गेम’ रोमांच से भरपूर फिल्म है, जिसके संवाद फरहान अख्तर ने खुद लिखे हैं.
इस घोषणा के मौके पर इरोज इंटरनेशनल मीडिया लिमिटेड के प्रबंध निदेशक सुनील लल्ला ने कहा, ‘‘इन फिल्मों को देखने वालों को बेहतरीन सिनेमा का सही समय पर अनुभव मिलेगा, क्योंकि ‘गेम’ होली के समय और ‘जिंदगी न मिलेगी दोबारा’ आईपीएल सत्र के बाद रिलीज होगी.’’