इम्तहान का वक्त आ गया है. उनकी मम्मी हेमा मालिनी निर्देशित फिल्म टेल मी ओ खुदा दीपावली पर रिलीज हो रही है.
ये हैं बॉलीवुड के नए-नवेले चेहरे... । बॉलीवुड हसीनाएं
बकौल ईशा, यह मेरे लिए बहुत स्पेशल फिल्म है क्योंकि यह मेरी मम्मी ने बनाई है और इसमें मैंने अपने पापा (धर्मेंद्र) के साथ काम किया है. लेकिन इस फिल्म को वह अपने कॅरियर के लिए आर या पार की फिल्म नहीं मान रहीं.
बॉलीवुड की बोल्ड हिरोइन | स्लिक स्मिता के बोल्ड सीन
अपने फिल्मी कॅरियर को लेकर वे जिस डोंट वरी वाली स्टाइल में बात करती हैं, वह गले उतरती नहीं. फिलहाल तो उनके कॅरियर की लगाम उनकी मम्मी के ही हाथों में है.
शादी के बारे में भी उनका कहना है कि इस बारे में मम्मी सोचेंगी. फिलहाल तो मैं सिंगल हूं और फ्रीडम इंजॉय कर रही हूं. लगता है कि बेबी की किस्मत मम्मी के ही हाथों में है.