scorecardresearch
 

ईशा बना रही हैं हनीमून की योजना

भारत तखतानी से शादी के लिए तैयार अभिनेत्री ईशा देओल पहले से ही अपने हनीमून की योजना बना रही हैं.

Advertisement
X
ईशा देओल
ईशा देओल

Advertisement

भारत तखतानी से शादी के लिए तैयार अभिनेत्री ईशा देओल पहले से ही अपने हनीमून की योजना बना रही हैं.

ईशा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा है कि शादी की तैयारियां चल रहीं हैं और मैं हनीमून का इंतजार नहीं कर सकती. ईशा ने इसी वर्ष 12 फरवरी को अपने जुहू स्थित घर पर एक निजी समारोह में तखतानी के साथ सगाई की थी.

पूर्व में आई रिपोर्ट के अनुसार दोनों जुलाई में शादी कर लेंगे लेकिन ईशा की मां और अनुभवी अभिनेत्री हेमा मालिनी ने इन खबरों को नकार दिया है. वैसे ट्विटर पर ईशा का संदेश पढ़कर तो यहीं लगता है कि शादी की शहनाई किसी भी वक्त गूंज सकती है.

Advertisement
Advertisement