फिल्म 'जन्नत 2' से बॉलीवुड में कदम रखने वाली मॉडल से अभिनेत्री बनीं ईशा गुप्ता का कहना है कि अच्छे प्रस्ताव मिलने पर वह हमेशा भट्ट परिवार की फिल्म में काम करना चाहेंगी.
ईशा ने कहा, 'अगर वे मुझे अच्छे प्रस्ताव देते हैं, मैं निश्चित रूप से उनके साथ काम करूंगी. मैं इन लोगों को अपनी पूरी जिंदगी नहीं भूल सकती, और ये वे लोग हैं जो मुझे कभी नहीं छोड़ेंगे. चाहे हम साथ काम करें या न करें हमारा रिश्ता हमेशा अच्छा रहेगा.'
'जन्नत 2' फिल्म निर्माता मुकेश भट्ट और महेश भट्ट द्वारा बनाई गई थी.
उन्होंने कहा, 'न सिर्फ उन्होंने 'जन्नत 2' के लिए मुझ पर भरोसा किया बल्कि उन्होंने मुझे 'राज 3' में भी मौका दिया, जो सफल फिल्म रही. इससे मेरे प्रति उनका विश्वास जाहिर होता है.'
हालांकि, अभी वह भट्ट कैंप की कोई फिल्म नहीं कर रही हैं. ईशा का पूरा ध्यान फिल्म निर्देशक प्रकाश झा की फिल्म 'चक्रव्यूह' के प्रदर्शन पर है जिसमें उनका किरदार सादगी भरा है.