scorecardresearch
 

बढ़ती जा रही है 'कोलावरी' के मुरीदों की दीवानगी

तंगलिश मतलब तेलुगू व अंग्रेजी भाषा का एक गीत 'कोलावरी दी' यूट्यूब पर खूब धूम मचा रहा है. रविवार सुबह तक 6,792,551 लोग इस गाने को देखकर इसका लुत्फ उठा चुके हैं.

Advertisement
X
'कोलावरी दी' का धमाल
'कोलावरी दी' का धमाल

तंगलिश मतलब तेलुगू व अंग्रेजी भाषा का एक गीत 'कोलावरी दी' यूट्यूब पर खूब धूम मचा रहा है. रविवार सुबह तक 6,792,551 लोग इस गाने को देखकर इसका लुत्फ उठा चुके हैं.
तस्‍वीरों में देखें रजनीकांत का फिल्‍मी सफर  

Advertisement

गीत का प्रोमो 16 नवंबर को यूट्यूब पर जारी हुआ था. इसे देखने वालों की तादाद बड़ी तेजी से बढ़ती जा रही है.

बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन को भी यह गीत खूब पसंद आ रहा है और वह इसे खूब सुन रहे हैं. तमिल अभिनेता रजनीकांत के दामाद धनुष ने अपनी फिल्म '3' के लिए यह गीत गाया है.
धनुष के 'कोलावरी दी’ के मुरीद हुए अमिताभ 

रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या ने फिल्म का निर्देशन किया है. अठारह वर्षीय अनिरुद्ध रविचंदर ने इसका संगीत तैयार किया है.
धनुष के गाने ने मचाया इंटरनेट पर तहलका 

अमिताभ ने अपने ब्लॉग पर लिखा, 'यह गीत 'व्हाय दिस कोलावरी कोलावरी कोलावरी दी' मेरे होठों पर और दिमाग पर छा गया है. इसे सुनना एक प्यारा अनुभव है. यह गीत चेहरे पर मुस्कुराहट और खुशी ले आता है. यूट्यूब पर इसे सुनें. इन दिनों हर कहीं धनुष के इस गीत की धूम मची हुई है.'

Advertisement

बिग बी को यह गीत इतना पसंद आया कि उन्होंने ट्विटर पर भी इसकी तारीफ की है. उन्होंने कहा है कि 'कोलावरी' गीत बहुत प्यारा है और यह दिलो-दिमाग पर छा जाता है.

Advertisement
Advertisement