अपनी फिल्म के प्रचार के लिए अधिक यात्रा करने के कारण बॉलीवुड अभिनेत्री बिपाशा बसु वायरल बुखार और थकावट से पीड़ित हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया.
33 वर्षीय बिपाशा को बुधवार को लीलावती अस्पताल में ले जाया गया, लेकिन अब वह पहले से काफी बेहतर हैं. बिपाशा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, 'जो लोग मेरे अस्पताल में भर्ती होने को लेकर चिंतित हैं, मैं उन्हें बताना चाहती हूं कि अब मैं पहले से बेहतर महसूस कर रही हूं. थकावट और वायरल बुखार है.'
वैसे बीमारी भी बिपाशा को अपनी हाल ही में प्रदर्शित फिल्म 'राज 3' को मिल रही दर्शकों की सकारात्मक प्रतिक्रिया का आनंद उठाने से नहीं रोक सकी. फिल्म की कहानी काले जादू के इर्द-गिर्द घूमती है.
उन्होंने लिखा, 'राज 3 को जबरदस्त कामयाबी मिली! फिल्म में मेरे प्रदर्शन को शानदार प्रतिक्रिया देने के लिए आप सभी का धन्यवाद. मैं बहुत खुशी महसूस कर रही हूं.' बिपाशा ने हालांकि इस बारे में कुछ नहीं बताया कि वह इस वक्त अस्पताल में भर्ती हैं या फिर उन्हें छुट्टी मिल चुकी है.