शाहरुख खान कैंप की वफादार रहीं फराह खान ने अक्षय कुमार को लेकर तीस मार खां बनाई, मगर अब उनको फिर से खान बादशाह की याद आ रही है.
शाहरुख के बिना आपकी पहली फिल्म?
हां, मुझे सोचकर अच्छा ही नहीं लगता और अब हैरानी होती है कि मैंने उनके बिना पहली बार फिल्म बना ली.
लोगों को ताज्जुब है कि आखिर आपने ऐसा क्यों किया?
शाहरुख के साथ काम करती थी, तो कहते थे कि सिर्फ उनके साथ ही काम क्यों करती हो. मैं किस-किस की जुबां पर ताला लगाऊं.
इसे शाहरुख से आपके मतभेदों का नतीजा मानते हैं?
इससे बड़ी बकवास कोई नहीं हो सकती. मीडिया को ऐसी बातें करने में मजा आता होगा, हम दोनों को हंसी आती है.
मतलब
अरे, शाहरुख के साथ मेरा कोई प्रॉब्लम न कभी था, न है और न कभी होगा. वी आर जस्ट फैमिली.
ओम शांति ओम के बाद शाहरुख की कंपनी के लिए हैप्पी न्यू ईयर बनाने वाली थीं?
बनेगी न. अभी मैं उसकी कहानी पर काम कर रही हूं.
अब आपका फेवरेट -शाहरुख या अक्षय कुमार?
दोनों अपनी जगह हैं. दोनों मेरे फेवरेट हैं, तो किसी को ऐतराज है?
इधर आपकी सलमान के साथ भी दोस्ती हो गई है.
क्या यह जुर्म है.
शाहरुख को यह अच्छा लगेगा?
उनको क्यों बुरा लगेगा. वे किसी मामले में दखल नहीं देते.