scorecardresearch
 

विवादों के कारण तनुश्री का अपार्टमेंट से मोहभंग

जगमोहन मूंदड़ा की हालिया रिलीज फिल्म अपार्टमेंट के विवाद में पड़ जाने के कारण अभिनेत्री तनुश्री दत्ता का इससे मोहभंग हो गया है. फिल्म के बारे में अफवाह थी कि इसमें तनुश्री ने कुछ खुला सीन दिया है. साथ ही फिल्म में नीतू चंद्रा और तनुश्री के बीच समलैंगिक संबंधों को दिखाया गया है.

Advertisement
X

जगमोहन मूंदड़ा की हालिया रिलीज फिल्म अपार्टमेंट के विवाद में पड़ जाने के कारण अभिनेत्री तनुश्री दत्ता का इससे मोहभंग हो गया है. फिल्म के बारे में अफवाह थी कि इसमें तनुश्री ने कुछ खुला सीन दिया है. साथ ही फिल्म में नीतू चंद्रा और तनुश्री के बीच समलैंगिक संबंधों को दिखाया गया है.

Advertisement

फिल्म के कुछ दृश्यों को लेकर नीतू चंद्रा के साथ तनुश्री के कैट फाइट की खबरें भी थीं. स्वभाविक रूप से ऐसी अफवाहों से 29 वर्षीय इस अभिनेत्री को काफी दुख हुआ है.

तनुश्री ने बताया ‘अपार्टमेंट फिल्म को लेकर कई तरह की अफवाहों से मुझे बहुत निराशा हुई है.’ तनुश्री की हाल ही में एक हॉरर फिल्म ‘रोक’ रिलीज हुई थी. जिसमें उन्होंने एक प्रेतबाधाग्रस्त महिला की भूमिका अदा की थी.

तनुश्री दत्ता ने बॉलीवुड में अपने कैरियर की शुरूआत फिल्म ‘आशिक बनाया आपने’ से की थी. इस फिल्म के अभिनेता इमरान हाशमी थे.

Advertisement
Advertisement