किंग खान के नाम से मशहूर शाहरुख खान और जानी मानी अभिनेत्री काजोल को ‘माय नेम इज खान’ में उनके अभिनय के लिए 56वें फिल्मफेयर अवार्ड में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता और सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के पुरस्कार से नवाजा गया.
मुंबई में शनिवार रात आयोजित अवार्ड समारोह में ‘माय नेम इज खान’ के निर्देशक करण जौहर को सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार मिला, जबकि सलमान खान अभिनीत ‘दबंग’ सर्वश्रेष्ठ फिल्म चुनी गई. करीना कपूर को ‘वी आर फैमिली’ में काम करने के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री के पुरस्कार से नवाजा गया जबकि उनके चाचा ऋषि कपूर को ‘दो दूनी चार’ में अभिनय के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता क्रिट्रिक्स के पुरस्कार से नवाजा गया.
रोनित रॉय को ‘उड़ान’ के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता और ‘इश्किया’ के लिए विद्या बालन को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री क्रिटिक्स अवार्ड दिया गया. साजिद वाजिद को ‘दंबग’ के लिए सर्वश्रेष्ठ संगीतकार, फराह खान को फिल्म ‘तीस मार खां’ के गीत ‘शीला की जवानी’ में नृत्य निर्देशन के लिए सर्वश्रेष्ठ कोरियोग्राफर के पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
गुलजार को इश्किया के गीत ‘इब्नेबतूता’ के लिए सर्वश्रेष्ठ गीतकार के पुरस्कार से नवाजा गया. जाने माने गायक मन्ना डे को फिल्म इंडस्ट्री में उनके योगदान के लिए लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से विभूषित किया गया. सर्वश्रेष्ठ नवोदित अभिनेत्री का पुरस्कार ‘दबंग’ से अपने फिल्मी कॅरियर की शुरुआत करने वाली सोनाक्षी सिन्हा को मिला. इस श्रेणी का सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार ‘बैंड बाजा बारात’ के अभिनेता रणवीर सिंह को जबकि सर्वश्रेष्ठ नवोदित निर्देशक का पुरस्कार इसी फिल्म के निर्देशक मनीष शर्मा को मिला.
सुपरस्टार अमिताभ बच्चन को फिल्म इंडस्ट्री में 40 वर्ष पूरे होने और अभिनेत्री माधुरी दीक्षित को 25 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में विशेष पुरस्कारों से सम्मानित किया गया. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में ‘आरक्षण’ फिल्म की शूटिंग कर रहे अमिताभ यह अवार्ड लेने विशेष रूप से मुंबई आए. समारोह में पहली बार माधुरी ने शाहरुख के साथ लाइव प्रस्तुति दी.