scorecardresearch
 

धमाल मचाने की तैयारी में हैं कई 'धांसू' फिल्‍में

शाहरुख खान के ‘रा. वन’ और रणबीर कपूर के ‘रॉकस्टार’ के बाद बॉलीवुड में इस वर्ष ‘डर्टी पिक्चर’, ‘डॉन-2’ और ‘देसी ब्वॉयज’ जैसी बड़ी फिल्में रिलीज होने वाली हैं.

Advertisement
X
विद्या बालन
विद्या बालन

शाहरुख खान के ‘रा. वन’ और रणबीर कपूर के ‘रॉकस्टार’ के बाद बॉलीवुड में इस वर्ष ‘डर्टी पिक्चर’, ‘डॉन-2’ और ‘देसी ब्वॉयज’ जैसी बड़ी फिल्में रिलीज होने वाली हैं.
फोटो गैलरी: फिल्म ‘डर्टी पिक्चर’ का फर्स्ट लुक...

Advertisement

शाहरुख खान की मेगाबजट फिल्म ‘रा. वन’ ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की जिसका उन्होंने जोरदार प्रोमोशन किया था. शाहरुख खान को इस वर्ष अपनी दूसरी फिल्म ‘डॉन-2’ के माध्यम से यह साबित करने का अच्छा अवसर है कि वह अब भी ‘बॉलीवुड के किंग’ हैं.

यह फिल्म 2006 में बनी ‘डॉन: द चेज बिगिन्स अगेन’ की सिक्वल है, जो 1978 में बनी ‘डॉन’ की रिमेक थी. फरहान अख्तर द्वारा निर्देशित यह फिल्म 23 दिसम्बर को टू डी और थ्री डी में रिलीज होने वाली है. फिल्म में प्रियंका चोपड़ा और लारा दत्ता ने प्रमुख भूमिकाएं निभाई हैं.

फोटो गैलरी: अभिनेत्री विद्या बालन की अदाएं

‘जब वी मेट’ और ‘लव आजकल’ के बाद इम्तियाज अली की ‘रॉकस्टार’ को लेकर भी काफी चर्चाएं हैं. फिल्म में रणबीर ने प्रमुख भूमिका निभाई है जो साधारण व्यक्ति से रॉकस्टार बने हैं. रॉकस्टार को दर्शकों की कैसी प्रतिक्रिया मिलती है, यह देखना अभी बाकी है. बहरहाल ए. आर. रहमान का संगीत हिट हो चुका है.

Advertisement

फोटो गैलरी: बिना मेकअप बॉलीवुड अभिनेत्रियां

दक्षिण भारत की सेक्स सायरन सिल्क स्मिता पर आधारित मिलन लूथरिया की आगामी फिल्म ‘डर्टी पिक्चर’ भी इस वर्ष रिलीज होने वाली है. इसमें विद्या बालन ने सिल्क स्मिता की भूमिका निभाई है.

अक्षय कुमार की पिछली फिल्में ‘पटियाला हाउस’, ‘तीसमार खान’, ‘थंक यू’ और खुद के प्रोडक्शन में बनाई ‘स्पीडी सिंह्स’ का अच्छा प्रदर्शन नहीं होने के बाद उनकी उम्मीदें अब ‘देसी ब्वॉयज’ पर हैं जो 25 नवम्बर को रिलीज हो रही है.

अक्षय के साथ फिल्म में जॉन अब्राहम, दीपिका पादुकोण और चित्रांगदा सिंह हैं. यशराज प्रोडक्शन की अगली फिल्म है ‘लेडिज वर्सेस रिकी बहल’ जिसमें ‘बैंड बाजा बारात’ से मशहूर हुए रणवीर सिंह और अनुष्का शर्मा ने अभिनय किया है. यह फिल्म भी दिसम्बर में रिलीज होने वाली है. यह फिल्म रिकी बहल के बारे में है जिसने 28 महिलाओं को धोखा दिया है और उनके पैसे लेकर फरार हो जाता है.

सैफ अली खान और करीना कपूर की फिल्म ‘एजेंट विनोद’ भी बड़े पर्दे पर आने वाली है. फिल्म का निर्देशन श्रीराम राघवन ने किया है और यह फिल्म नौ दिसम्बर को रिलीज होगी.

Advertisement
Advertisement