निर्देशक निशिकांत कामत की मानें तो आगामी एक्शन फिल्म ‘फोर्स’ में जेनेलिया डिसूजा और जॉन अब्राहम की जबर्दस्त ऑनस्क्रीन ‘केमेस्ट्री’ देखने को मिलेगी.
कामत ने कहा, ‘मैं आपको आश्वस्त करता हूं कि इन दोनों के बीच आपको जबर्दस्त ऑनस्क्रीन संबंध देखने को मिलेंगे.’ कामत इससे पहले ‘फोर्स’ के लिए आसिन को लेना चाहते थे, लेकिन ‘रेडी’ में व्यस्त होने के कारण और तारीखों की समस्या के चलते वह इसका हिस्सा नहीं बन सकी.
दक्षिण की फिल्मों के जाने-माने निर्देशक कामत 2006 ट्रेन धमाके पर बनी फिल्म ‘मुंबई मेरी जान’ के जरिए बॉलीवुड में अपनी पहचान कायम कर चुके हैं. निर्देशक ने कहा, ‘फोर्स एक ऐक्शन लव स्टोरी फिल्म है. इसमें ऐक्शन पर पर्याप्त ध्यान दिया गया है. यह पूरी तरह से मनोरंजक फिल्म है.’
यह फिल्म सिनेमाघरों में जुलाई में दस्तक देगी. फिल्म में पुलिस अधिकारी की भूमिका के लिए जॉन अब्राहम ने अपने शरीर पर जबर्दस्त मेहनत की है. कामत कहते हैं, ‘जॉन के साथ काम करना आसान रहा. हमलोग एक दूसरे को लंबे समय से जानते हैं और जब आप एक दूसरे को जानते हैं तो काम काफी आसान हो जाता है.’