scorecardresearch
 

सलमान ने दिए 7 दिन में 100 करोड़ रु. कमाने के 10 तरीके

एक्शन, मजाक और हर किसी की जुबां पर चढ़ जाने वाले गीत और तालियां लूटने वाले संवाद. सलमान खान की फिल्में उस हीरो को वापस ले आई हैं जिसके लिए कुछ भी नामुमकिन नहीं.

Advertisement
X
सलमान खान
सलमान खान

Advertisement

1.मसालेदार गीत
सभी गीत जबान पर चढ़ने वाले होने चाहिए, फोकस सलमान खान पर हो. बॉडीगार्ड  के शीर्षक गीत को ही लें: सबकी आन सबकी शान सबका एक भाई जान, आ गया है देखो बॉडीगार्ड. सलमान कहते हैं, ''गाने एकदम झ्कास होने चाहिए. औसत रहने का सवाल ही पैदा नहीं होता है.''

2.कूल साजो-सामान
प्रशंसक उनके अंदाज वाले कान के बुंदे और हाथ पर एकदम ढीला-ढाला पीरोजे का ब्रेसलेट देखते हैं और इन्हें बड़े उत्साह के साथ लेते हैं. तेरे नाम का जुल्फों वाला हेयर स्टाइल देश हेयरड्रेसिंग सैलून के साइन बोर्ड पर देखा जा सकता है और साथ ही दिल की तस्वीर वाला दबंग का चश्मा भी.

3.साधारण परिधान

परिधान महंगे नहीं हों, ऐसे कि कोई भी दर्जी नकल कर ले. ''बिग बॉस में मैंने एक जैकेट पहनी थी जिसे आप पुराने सूट से बना सकते हैं.'' बॉडीगार्ड के जूतों से लेकर पोलो टी-शर्ट तक सब आप कॉपी कर सकते हैं. वे कहते हैं, ''मैंने बॉडीगार्ड में एक जोड़ी जूता ही पहना, मैं नहीं चाहता बच्चे अपने मां-बाप को ज्‍यादा देने को तंग करें ''
4.जबरदस्त एंट्री  

Advertisement

यह तकनीक दक्षिण भारतीय सिनेमा से ली गई है. वांटेड और दबंग में वे रजनीकांत स्टाइल में किक से दरवाजा खोलते हुए एंट्री मारते हैं. बॉडीगार्ड में भी नाटकीय ढंग से प्रवेश होता है, एक बार में एक चीज, पहले चाल, फिर पीठ, और फिर वे इस पंक्ति के साथ नजर आते हैं आया है बॉडीगार्ड. लेखक-निर्देशक मनीष गुप्ता कहते हैं कि ऐसा  माहौल बनाना काम आता है. ''दबंग में जैसे वे सामने आते हैं और उनके कुछ बोले बिना ही दर्शक सीटियां और तालियां बजाने लगते हैं.''

5.खतरे में लड़की

सलमान की कोई भी फिल्म मुश्किल में फंसी लड़की के बिना पूरी नहीं होती. उसे सुंदर होना है, उसे मुश्किल में होना होगा, उसके परिवार या विलेन के साथ, सलमान उससे बाहर निकालेंगे. अगर वे उनकी ताजातरीन गर्लफ्रेंड की तरह दिखती है तो यह काम करेगा. गर्मागर्म दृश्य कतई नहीं. दर्शकों के सामने सेक्स ऑब्जेक्ट के तौर पर एक समय में एक ही चीज होनी चाहिए.
6.सीने की झ्लक

बॉलीवुड के जबरदस्त शख्स जिसके बाइसेप्स 17.5 इंच, कमर 30 इंच और सीना 42 इंच है, ऐसे में उनका शरीर उनकी सबसे बड़ी खासियत है. 1989 की मैंने प्यार किया में प्रतिष्ठित नाम

शर्मीले अंदाज में सीना दिखाने से लेकर दबंग के कमीज फाड़ती मांसपेशियां झ्लकाने के दृश्य तक, उनके सभी निर्देशक जानते हैं कि उनके सबसे मजबूत पक्ष को किस तरह दिखाना है.

Advertisement

7.आसान डांस  

चाहे यह दबंग का बेल्ट डांस हो, रेडी का कॉलर डांस या बॉडीगार्ड का बाइसेप डांस, उन्होंने मामूली सहयोग के साथ अपनी मर्जी के मुताबिक कदम बढ़ाए. फराह खान कहती हैं, ''सिर्फ वही ऐसा कर सकते हैं.'' वे कहती हैं कि उन्होंने सलमान के कुछ बेहतरीन डांस मूव उस समय देखे जब वे पार्टी में हल्के नशे में थे. ''मैंने अगले दिन उन्हें कॉपी कर लिया.''
8.नादानी भरा मजाक 
चुटकुले मूर्खतापूर्ण होते हैं. 1994 की अंदाज अपना अपना के ऊई मां से लेकर बॉडीगार्ड के भावहीन आइ एम नॉट फूल, यू थिंक आइ एम इन नर्सरी स्कूल तक. सलमान की हरेक फिल्म में एक न एक इशारा होता है. इसे देखें: दबंग में हरामजादे से याद आया, चौबे जी आपके आदरणीय पिताश्री कैसे हैं?  कुछ तो शूटिंग के दौरान उन्होंने खुद लिखे होते हैं.

9.प्रतिष्ठित नाम

रोमांटिक हीरो प्रेम से लेकर वांटेड और तेरे नाम के बेबाक राधे तक, दंबग में चुलबुल पांडे से और अब बॉडीगार्ड में प्रतिष्ठित लवली सिंह तक, उनके फिल्मी नाम उनके पेशेवर बदलाव को दर्शाते हैं.

10.तिरछी नजर 
उनके प्रतिद्वंद्वी को देखिए जो हमेशा उनसे बड़ा ही होता है (वे कहते हैं, ''नहीं तो उसे जीतने में क्या मजा''), यह उनका ट्रेडमार्क है. इसके साथ जबरदस्त संवाद होता हैः ''मुझ्पे एक एहसान करना कि मुझ्पे कोई एहसान न करना.'' ऐसा बॉडीगार्ड में आदित्य पंचोली को मारने से पहले कहते हैं.

Advertisement
Advertisement