‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ फिल्म के निर्माता-निर्देशक अनुराग कश्यप ने कहा है कि फिल्म का दूसरा भाग आठ अगस्त को प्रदर्शित होगा.
अनुराग ने माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर यह जानकारी दी. फिल्म के दूसरे भाग में फैजल खान (नवाजुद्दीन सिद्दीकी का किरदार) रामाधीर सिंह (तिग्मांशू धूलिया का किरदार) से अपने पिता और दादा की मौत का बदला लेते हुए दिखेंगे.
गौरतलब है कि इस फिल्म का पहला भाग 22 जून को प्रदर्शित किया गया था.