scorecardresearch
 

रितेश और जेनेलिया ने रचाई शादी

बॉलीवुड में लम्बे समय से चर्चा में रहने वाली अभिनेता रितेश देशमुख और अभिनेत्री जेनेलिया डिसूजा की जोड़ी शुक्रवार को विवाह के बंधन में बंध गई. महाराष्ट्रीयन परम्परा से निभाई गईं शादी में फिल्म और राजनीति क्षेत्र के दिग्गज हस्तियों ने शिरकत की.

Advertisement
X
रितेश देशमुख-जेनेलिया डिसूजा
रितेश देशमुख-जेनेलिया डिसूजा

बॉलीवुड में लम्बे समय से चर्चा में रहने वाली अभिनेता रितेश देशमुख और अभिनेत्री जेनेलिया डिसूजा की जोड़ी शुक्रवार को विवाह के बंधन में बंध गई. महाराष्ट्रीयन परम्परा से निभाई गईं शादी में फिल्म और राजनीति क्षेत्र के दिग्गज हस्तियों ने शिरकत की.

Advertisement

शादी के लिए जेनेलिया ने महाराष्ट्रीयन दूल्हन का परिधान लाल-सुनहरे रंग की साड़ी और दुपट्टा पहना था जबकि रितेश सफेद शेरवानी में नजर आए. मंगलोर की कैथोलिक परिवार से ताल्लुक रखने वाली जेनेलिया नीता लुल्ला की डिजायन की हुई नवारी पारम्परिक साड़ी में काफी खुबसूरत लग रही थीं.

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री विलासराव देशमुख के छोटे पुत्र रितेश भी ठेठ मराठी दूल्हे के परिधान में नजर आए. उन्होंने शेरवानी, लाल पगड़ी और मुंडावली पहन रखी थी. इस भव्य शादी का आयोजन सांता क्रूज इलाके के ग्रैंड हयात होटल में किया गया था जहां वर-वधू को आशीर्वाद देने के लिए काफी संख्या में बॉलीवुड के कलाकार और राजनीतिज्ञ पहुंचे.

डिजायनर निस्का लुल्ला ने सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट ट्विटर पर कहा, 'नीला लुल्ला और मेरे द्वारा तैयार की गई शादी की साड़ी में जेनेलिया काफी खुबसूरत दुल्हन लग रही हैं.' फिल्मकार केन घोष ने शादी-शुदा जोड़े की एक तस्वीर ट्विटर पर डालते हुए कहा, 'अब ये दोनों एक हैं. रितेश और जेनेलिया पर ईश्वर की कृपा बनी रहे.'

Advertisement

शादी के बंधन में बंधे इस नए जोड़े को आशीर्वाद देने के लिए बॉलीवुड की कई नामी-गिरामी हस्तियां पहुंचीं. इनमें जया और अभिषेक बच्चन, शाहरुख खान, करन एवं हिरू जौहर, काजोल-अजय देवगन, सोहैल खान, इंद्र कुमार, आशुतोष गोवारिकर और उनकी पत्नी सुनीता, साजिद नाडियावाला शामिल थे. इनके अलावा वर-वधू को आशीर्वाद देने के लिए मारिआ गोरेटी, जैकी श्राफ, साजिद खान, अक्षय कुमार, हुसैन-टीना, आशीष चौधरी, संजय घोष, आसिन थोट्टुमकल और सोफी चौधरी पहुंचे.

रितेश और जेनेलिया को आशीर्वाद देने के लिए उद्योगपति अनिल अम्बानी भी अपनी पत्नी टीना के साथ वहां आए. वहीं, राजनीतिज्ञों में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कृपाशंकर सिंह, मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण, शिव सेना के कार्यकारी अध्यक्ष उद्धव ठाकरे के पुत्र आदित्य ठाकरे, महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के अध्यक्ष राज ठाकरे और छगन भुजबल शादी-समारोह में पुहंचे. ज्ञात हो कि रितेश और जेनेलिया वर्ष 2003 में अपनी पहली फिल्म 'तुझे मेरी कसम' की शूटिंग के समय मिले. इसके बाद वे एक-दूसरे के करीब आए. शादी के बाद दोनों एक साथ फिल्म 'तेरे नाल लव हो गया' में नजर आएंगे.

Advertisement
Advertisement