बॉलीवुड कलाकर रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा 3 फरवरी को शादी के बंधन में बंध जाएंगे और जेनेलिया की मानें तो शादी की तैयारी पूरे जोरों पर हैं. जेनेलिया ने बताया, 'मैं इस वक्त बहुत खुश हूं. शादी की तैयारियां पूरे जोर-शोर से चल रही हैं.' दोनों कलाकार एक दूसरे के साथ पिछले आठ सालों से वक्त गुजार रहे हैं. नवम्बर 2011 में महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री विलास राव देशमुख के बेटे रितेश ने सबके सामने जेनेलिया के साथ अपने रिश्ते को स्वीकार कर लिया था. फिल्म 'तुझे मेरी कसम' में अपने होने वाले पति रितेश के साथ अपने बॉलीवुड सफर की शुरूआत करने वाली जेनेलिया ने कहा, 'पहले हमने कभी भी अपने रिश्ते के बारे में बात नहीं की. हमने दूरी और गरिमा को बनाए रखा और अब हम शादी करने जा रहे हैं, इसलिए अगर मैं अब इस बारे में बात नहीं करती तो यह मेरे मूर्खता होगी.' दोनों बड़े पर्दे पर आखिरी बार 2004 में फिल्म 'मस्ती' में एक साथ नजर आए थे. वैसे 24 फरवरी को रिलीज होने वाली रोमांटिक हास्य फिल्म 'तेरे नाल लव हो गया' में दोनों एक बार फिर से साथ नजर आएंगे.