मशहूर फिल्म निर्माता-निर्देशक यश चोपड़ा के निधन के बाद से पूरा बॉलीवुड शोक में है. गोवा में आयोजित होने जा रहे 43वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (इफ्फी) में बॉलीवुड निर्देशक यश चोपड़ा को विशेष श्रद्धांजलि दी जाएगी.
चोपड़ा का रविवार को निधन हो गया था. इफ्फी की सह-आयोजक गोवा की एंटरटेनमेंट सोसायटी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) मनोज श्रीवास्तव ने बताया कि चोपड़ा को सिनेमाई श्रद्धांजलि दी जाएगी.
उन्होंने कहा, 'महोत्सव यश चोपड़ा की रचनात्मक प्रतिभा को सम्मान देना चाहता था. अब यह उस महान आत्मा को श्रद्धांजलि होगी. चोपड़ा को 'दाग', 'कभी कभी', 'सिलसिला', 'लम्हे', 'चांदनी' और 'दिल तो पागल है' जैसी फिल्में देने के बाद फिल्मोद्योग में रोमांस के बादशाह का खिताब मिला.
रोमांस प्रधान फिल्में बनाने से पहले चोपड़ा ने 'धर्मपुत्र' जैसे साम्प्रदायिक सौहार्द वाली फिल्म भी बनाई है. उन्होंने वास्तविक जीवन की खनन दुर्घटना से प्रेरित 'काला पत्थर' व प्रायोगिक रोमांचक फिल्म 'इत्तेफाक' भी बनाई. 10 दिवसीय इफ्फी की शुरुआत 20 नवंबर को होगी. बॉलीवुड सितारे अक्षय कुमार इसका उद्घाटन करेंगे.