scorecardresearch
 

'जब तक है जान' के भव्‍य प्रीमियर में दी जाएगी यश चोपड़ा को श्रद्धांजलि

दिवंगत बॉलीवुड निर्देशक यश चोपड़ा की निर्दे‍शित आखिरी फिल्‍म 'जब तक है जान' का भव्‍य प्रीमियर किया जाएगा. इस प्रीमियर से यश चोपड़ा को श्रद्धांजलि दी जाएगी.

Advertisement
X
जब तक है जान
जब तक है जान

दिवंगत बॉलीवुड निर्देशक यश चोपड़ा की निर्दे‍शित आखिरी फिल्‍म 'जब तक है जान' का भव्‍य प्रीमियर किया जाएगा. इस प्रीमियर से यश चोपड़ा को श्रद्धांजलि दी जाएगी.

Advertisement

'जब तक है जान' में शाहरुख की नई प्रेम कहानी‎
यह फिल्म दिवाली के दिन 13 नवंबर को प्रदर्शित हो रही है. फिल्म का प्रीमियर 12 नवंबर को किया जाएगा. उनकी पत्‍नी पामेला चोपड़ा ने कहा, 'मैं अपने पति को अविस्मरणीय विदाई देना चाहती हूं. हमने उनकी सर्वश्रेष्ठ फिल्म 'जब तक है जान' के प्रीमियर को भव्य तरीके से करने का फैसला किया है जिस तरह वह चाहते थे.
पामेला का कहना है कि यह उनके लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी. उन्होंने अपने दोनों बेटों आदित्य चोपड़ा और उदय चोपड़ा से इसकी तैयारी करने के लिए कहा है.
यश चोपड़ा का 21 अक्टूबर को निधन हो गया था, वह 80 साल के थे.

Advertisement
Advertisement