scorecardresearch
 

शादी के बाद मोटरसाइकिल पर विदा हुईं गुल पनाग

बॉलीवुड अभिनेत्री गुल पनाग शादी के बाद पारंपरिक डोली की बजाय मोटरसाइकिल पर विदा हुईं. गुल अपने बचपन के दोस्त रिषि अटारी के साथ विवाह बंधन में बंधी हैं.

Advertisement
X
गुल पनाग
गुल पनाग

बॉलीवुड अभिनेत्री गुल पनाग शादी के बाद पारंपरिक डोली की बजाय मोटरसाइकिल पर विदा हुईं. गुल अपने बचपन के दोस्त रिषि अटारी के साथ विवाह बंधन में बंधी हैं.

Advertisement

हरियाणा में पंचकुला के एक गुरुद्वारे में शादी के बाद दुल्हन की पोषाक में सजी गुल डोली के बजाय रॉयल एन्फील्ड ‘बुलेट’ मोटरसाइकिल में लगी साइड कार में सवार हुईं. मोटरसाइकिल को खुद रिषि चला रहे थे.

पारंपरिक पंजाबी रीतिरिवाजों से हुई इस शादी में परिवार के लोग और नजदीकी मित्र शामिल हुए. गुल ‘डोर’, ‘धूप’, ‘मनोरमा, सिक्स फीट अंडर’ और ‘टर्निंग 30’ में अपने बेहतरीन अभिनय के लिए जानी जातीं हैं. उन्होंने 1999 में मिस इंडिया का खिताब भी जीता था.

Advertisement
Advertisement