बॉलीवुड अभिनेत्री गुल पनाग शादी के बाद पारंपरिक डोली की बजाय मोटरसाइकिल पर विदा हुईं. गुल अपने बचपन के दोस्त रिषि अटारी के साथ विवाह बंधन में बंधी हैं.
हरियाणा में पंचकुला के एक गुरुद्वारे में शादी के बाद दुल्हन की पोषाक में सजी गुल डोली के बजाय रॉयल एन्फील्ड ‘बुलेट’ मोटरसाइकिल में लगी साइड कार में सवार हुईं. मोटरसाइकिल को खुद रिषि चला रहे थे.
पारंपरिक पंजाबी रीतिरिवाजों से हुई इस शादी में परिवार के लोग और नजदीकी मित्र शामिल हुए. गुल ‘डोर’, ‘धूप’, ‘मनोरमा, सिक्स फीट अंडर’ और ‘टर्निंग 30’ में अपने बेहतरीन अभिनय के लिए जानी जातीं हैं. उन्होंने 1999 में मिस इंडिया का खिताब भी जीता था.