scorecardresearch
 

बॉलीवुड ने देश को दी दिवाली की शुभकामनाएं

बॉलीवुड की नामचीन हस्तियों ने अपने प्रशंसकों और दोस्तों को दिवाली पर प्यार और खुशहाली की शुभकामनाएं दी हैं.

Advertisement
X
अमिताभ बच्चन
अमिताभ बच्चन

बॉलीवुड की नामचीन हस्तियों ने अपने प्रशंसकों और दोस्तों को दिवाली पर प्यार और खुशहाली की शुभकामनाएं दी हैं.

Advertisement

अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर, अक्षय कुमार सहित अन्य अभिनेताओं ने ट्विटर पर संदेश जारी कर 'हैप्पी दिवाली' कहा है.

अमिताभ बच्चन: दीपावली की अनेक-अनेक शुभकामनाएं. सब को समृद्धि, खुशहाली और अच्छा स्वास्थ्य हासिल हो.

अक्षय कुमार: दिवाली की रोशनी हमें सच्ची भावना से जगमगाने की प्रेरणा देती है. यह त्यौहार आपको हमेशा रोशन करे. शुभ दिवाली.

मधुर भंडारकर: दिवाली का त्योहार आपके जीवन में खुशियां और सफलता लेकर आए. आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी हों. शुभ दिवाली.

माधुरी दीक्षित: शुभ दिवाली. सभी को परिवार समेत नए साल की शुभकामनाएं.

सिद्धार्थ: रोशनी का यह त्यौहार आपके लिए खुशियां, प्यार और शांति लेकर आए. सभी को दिवाली की शुभकामनाएं.

प्रीति जिंटा: मेरे सभी दोस्तों को दिवाली की शुभकामनाएं. जन्मदिन मनानेवालों को जन्मदिन की शुभकामनाएं.

अनुपम खेर: दिवाली की शुभकामनाएं. भगवान आपको खुशियां, समृद्धि, शांति दे और आपको दयालु बनाए.

Advertisement

विवेक ओबराय: रोशनी का त्योहार आपके जीवन में रोशनी लेकर आए. आप सभी को दिवाली की शुभकामनाएं.

कैलाश खेर: क्षेत्र और धर्म से परे इस दिवाली सभी मुस्कुराएं और जगमगाएं. त्योहार सबके जीवन में खुशियां लेकर आए. शुभ दीपावली.

फराह खान: आपको और आपके सभी प्यारों को दिवाली की शुभकामनाएं.

सेलिना जेटली: मेरे जीवन में रोशनी लाने के लिए आप सब का धन्यवाद. सबके साथ खुशियां बांटे बगैर मेरी दिवाली पूरी नहीं होती. शुभ दीपावली.

रविना टंडन: दिवाली की शुभकामनाएं. भगवान की नजर में सब बराबर हैं. जीयें और जीने दें. सभी को प्यार.

लीसा रे: शुभ दीपावली. रोशनी का त्यौहार आपका जीवन रोशन करे.

विशाल डडलानी: पटाखों की जगह दिये जलाएं. अपना अन्तर्मन रोशन करें. पटाखों में खर्च के बदले किसी बच्चे को शिक्षित करें.

Advertisement
Advertisement