scorecardresearch
 

कॉमेडी किरदार में वापसी कर खुश हैं जूही चावला

फिल्म ‘सन ऑफ सरदार’ में अजय देवगन के साथ दिखने वाली अभिनेत्री जूही चावला अब पर्दे पर दोबारा हास्य किरदार निभाकर खुश हैं. जूही ‘आई एम’ और ‘सुखमनी’ जैसी छोटे बजट की फिल्मों का भी हिस्सा रहीं हैं.

Advertisement
X
जूही चावला
जूही चावला

फिल्म ‘सन ऑफ सरदार’ में अजय देवगन के साथ दिखने वाली अभिनेत्री जूही चावला अब पर्दे पर दोबारा हास्य किरदार निभाकर खुश हैं. जूही ‘आई एम’ और ‘सुखमनी’ जैसी छोटे बजट की फिल्मों का भी हिस्सा रहीं हैं.

Advertisement

उन्होंने बताया, ‘कुछ समय के बाद मैं वापसी कर खुश हूं. यह हास्य फिल्म है. जब अजय देवगन ने इस फिल्म के लिये मुझसे बात की तो उन्होंने कहा कि यह भूमिका मेरे लिए अच्छी होगी.’

जूही ने कहा, 'इस फिल्म में जो किरदार मैंने निभाया है वह मुझे पुराने समय की याद दिलाता है जब मैं कॉमेडी फिल्में किया करती थी. मैं इस फिल्म के लिये उत्साहित हूं. मुझे उम्मीद है कि दर्शक इसे पसंद करेंगे.’

जूही का कहना है कि वह कॉमेडी और गंभीर दोनों तरह के किरदारों के लिये खुली हैं. उन्होंने कहा कि एक कलाकार के तौर पर वह सभी अच्छे रोल कर खुश हैं.

यह सब इस पर निर्भर करता है कि उन्हें कैसी कहानियां मिलती हैं. सन ऑफ सरदार में जूही के अलावा संजय दत्त और सोनाक्षी सिन्हा भी नजर आयेंगे.

Advertisement

अश्वनी धीर द्वारा निर्देशित यह फिल्म तेलुगू फिल्म ‘मर्यादा रामन्ना’ पर आधारित है. बॉलीवुड बादशाह शाहरुख खान के साथ काम करने के सवाल के जवाब में जूही ने कहा कि वह उनके साथ दोबारा काम करना चाहेंगी पर उन्हें ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं मिला है.

Advertisement
Advertisement