scorecardresearch
 

‘वन्स अपॉन..’ के बाद खुले और दरवाजे: इमरान

‘वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई’ की सफलता के बाद ‘भट्ट कैंप’ के माने जाने वाले बॉलीवुड अभिनेता इमरान हाशमी के लिए कई और दरवाजे खुल गए है.

Advertisement
X

Advertisement

‘वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई’ की सफलता के बाद ‘भट्ट कैंप’ के माने जाने वाले बॉलीवुड अभिनेता इमरान हाशमी के लिए कई और दरवाजे खुल गए है.

इमरान ने बताया कि ‘वन्स अपॉन..’ के बाद मुझे कई अलग-अलग और मनोरंजक फिल्मों का प्रस्ताव मिला है. इस फिल्म के बाद मेरे लिए ‘भट्ट कैंप’ से बाहर कुछ नया और अलग करने के लिए दरवाजे खुल गए हैं.

अभिनेत्री से फिल्म निर्देशक बनी पूजा भट्ट रिश्ते में इमरान की बहन लगेगी जबकि मुकेश और महेश भट्ट उसके चाचा लगेंगे. इमरान ने अपने फिल्मी कैरियर की शुरूआत भट्ट बंधुओं के साथ ‘फुटपाथ’ फिल्म से की थी. जिसके बाद उन्होंने एक साथ ‘मर्डर’, ‘जहर’, ‘कलयुग’ ‘गैंगस्टर’, ‘तुम मिले’ और ‘क्रुक्स’ सहित कई फिल्मों में काम किया.

हालांकि इमरान हाशमी ने इससे पहले भी ‘भट्ट कैंप’ से बाहर काम किया था लेकिन उन्हें वह सफलता न हीं मिली थी जो मिलन लुथरिया की फिल्म ‘वन्स अपान..’ से मिली है.

Advertisement
Advertisement