scorecardresearch
 

पावली डैम निकली हेट स्‍टोरी की मिस्ट्री गर्ल!

विक्रम भट्ट की आने वाली फिल्म हेट स्टोरी के पोस्टर की मिस्ट्री गर्ल कोई और नहीं बंगाली बाला पावली डैम है.

Advertisement
X
पावली डैम
पावली डैम

विक्रम भट्ट की आने वाली फिल्म हेट स्टोरी के पोस्टर की मिस्ट्री गर्ल कोई और नहीं बंगाली बाला पावली डैम है.

Advertisement

इस बोल्ड फिल्म के साथ वे बॉलीवुड में धमाका करने जा रही हैं. विवेक अग्निहोत्री निर्देशित यह एक औरत के बदला लेने की कहानी है, जो अपनी सेक्सुअलिटी को खतरनाक हथियार के तौर पर इस्तेमाल करती है.

पावली 2011 में छत्रक में न्यूड सीन करने के कारण भी सुर्खियों में रह चुकी हैं. 20 अप्रैल को रिलीज हो रही हेट स्टोरी के पोस्टरों से पहले ही धमाल मचा है. देखें वे रिलीज होने तक और क्या जलवे दिखाती हैं.

Advertisement
Advertisement