यूएनएड्स की नवनियुक्त सद्भावना दूत और अभिनेत्री ऐश्वर्या राय का कहना है कि वह मां बनकर इतनी खुश और व्यस्त हैं कि उन्हें फिल्मी जिंदगी की याद ही नहीं आती और उनके पास फिल्मों को याद करने का वक्त ही नहीं है.
38 वर्षीय अभिनेत्री ने कहा कि एक बेटी की मां बनने के बाद वह खुद को खुशनसीब महसूस करती हैं. दस महीने की अराध्या के बारे में ऐश महसूस करती हैं कि उनकी पूरी जिंदगी अब उसके इर्दगिर्द ही बीतेगी.
ऐश्वर्या ने कहा कि मां बनना ‘एक ऐसा सुखद अनुभव है जो पहले कभी अनुभव नहीं हुआ. हर बीतता दिन खुशियों से भरा है.’
उन्होंने कहा कि बच्चे भगवान का आशीर्वाद होते हैं और मातृत्व एक ऐसा अनुभव है जिसका बखान नहीं किया जा सकता.
उन्होंने कहा, ‘यह शानदार, खूबसूरत और अद्भुत है. मुझे इसके लिए विशेषण ही नहीं मिल रहा.’
फिल्मों से करीब दो साल से दूर होने के बारे में ऐश्वर्या ने कहा कि उनके पास फिल्मों के बारे में सोचने का वक्त ही नहीं है क्योंकि मां बनकर वह बेहद व्यस्त हो गयी हैं.