तमिल फिल्मों के महानायक रजनीकांत ने गांधीवादी अन्ना हजारे के भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन को ‘रक्तहीन क्रांति’ करार देते हुए इसके प्रति अपना समर्थन जताया.
रजनी ने कहा, ‘मैं बहुत खुश हूं कि हमारे पास अन्ना हजारे के रूप में एक योग्य और समर्पित नेता है जो भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई में हमारा नेतृत्व कर रहा है. इस तरह का शांतिपूर्ण प्रदर्शन सिर्फ भारत में संभव है.’
जन लोकपाल विधेयक के पक्ष में अभियान चला रहे ‘इंडिया अगेंस्ट करप्शन’ के समर्थन में जारी बयान में रजनी ने कहा कि इस विधेयक को संसद में पारित किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा, ‘मैं सभी भारतीयों को बधाई देता हूं, जिन्होंने इस रक्तहीन क्रांति को अपना समर्थन दिया है. मुझे एक भारतीय होने पर गर्व है.’