scorecardresearch
 

फिल्‍म आरक्षण फिर से एक साथ दिखेंगे हेमा और अमिताभ

बॉलीवुड की ‘ड्रीमगर्ल’ हेमा मालिनी चार साल बाद फिर से महानायक अमिताभ बच्चन के साथ रुपहले पर्दे पर नजर आने वाली हैं. यह दोनों कलाकार प्रकाश झा की फिल्म ‘आरक्षण’ में एक साथ नजर आएंगे.

Advertisement
X
हेमा मालिनी और अमिताभ बच्‍चन
हेमा मालिनी और अमिताभ बच्‍चन

Advertisement

बॉलीवुड की ‘ड्रीमगर्ल’ हेमा मालिनी चार साल बाद फिर से महानायक अमिताभ बच्चन के साथ रुपहले पर्दे पर नजर आने वाली हैं. यह दोनों कलाकार प्रकाश झा की फिल्म ‘आरक्षण’ में एक साथ नजर आएंगे.

गौरतलब है कि हेमा और बिग बी की जोड़ी बाबुल (2006) फिल्म में आखिरी बार पर्दे पर नजर आई थी. इसके पहले यह जोड़ी यश चोपड़ा की फिल्म वीर जारा (2004) और रवि चोपड़ा की फिल्म बागवान (2003) में एक साथ नजर आई थी.

बच्चन ने माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर लिखा है, ‘‘हेमा जी कल से हमारे साथ शूटिंग में शामिल हो गई, हर कोई उनके आने का इंतजार कर रहा था...’’ जाति आधारित आरक्षण के विषय पर बन रही इस फिल्म में सैफ अली खान और दीपिका पादुकोण मुख्य भूमिका में हैं. इनके अलावा तनवी आजमी, प्रतीक बब्बर और मनोज वाजपेयी भी इस फिल्म में अभिनय कर रहे हैं. इस साल अगस्त में इस फिल्म के रिलीज होने की उम्मीद है.

Advertisement
Advertisement