सलमान खान बॉलीवुड में अपने 25 वर्ष पूरे करने के कगार पर हैं और अभिनेत्री करीना कपूर का कहना है कि फिल्म उद्योग सलमान के बिना अधूरा है.
करीना (31) ने कहा, 'मैं समझती हूं कि हम सब सलमान के बड़े प्रशंसक हैं और वह मेरे और करिश्मा कपूर के सह-अभिनेता रह चुके हैं. वास्तव में मैं इस बात से खुश हूं कि बॉलीवुड में उनके 25 वर्ष पूरे होने वाले हैं क्योंकि फिल्म उद्योग उनके बिना अधूरा है.'
अपनी फिल्म 'हीरोइन' के प्रदर्शित होने का बेसब्री से इंतजार कर रही करीना ने यह बातें टेलीविजन के हास्य धारावाहिक 'तारक मेहता का उलटा चश्मा' की विशेष शूटिंग के मौके पर कहीं.
मधुर भंडारकर के निर्देशन में बनी 'हीरोइन' शुक्रवार को प्रदर्शित होगी. फिल्म में अर्जुन रामपाल और रणदीप हुड्डा भी महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आएंगे.