scorecardresearch
 

‘हीरोइन’ के लिये किसी अभिनेत्री से संपर्क नहीं कर रहा: भंडारकर

मशहूर फिल्म निर्देशक मधुर भंडारकर ने मीडिया में लगाई जा रही इन अटकलों को खारिज कर दिया है कि ऐश्वर्या राय बच्चन के गर्भवती होने के बाद वह अपनी बहुचर्चित फिल्म ‘हीरोइन’ के लिये अन्य अभिनेत्रियों से संपर्क कर रहे हैं.

Advertisement
X

Advertisement

मशहूर फिल्म निर्देशक मधुर भंडारकर ने मीडिया में लगाई जा रही इन अटकलों को खारिज कर दिया है कि ऐश्वर्या राय बच्चन के गर्भवती होने के बाद वह अपनी बहुचर्चित फिल्म ‘हीरोइन’ के लिये अन्य अभिनेत्रियों से संपर्क कर रहे हैं.

‘फैशन’ जैसी चर्चित फिल्म बनाने वाले भंडारकर ने माइक्रो ब्लागिंग वेबसाइट ट्विटर पर लिखा, ‘हीरोइन’ के लिये मेरे द्वारा अभिनेत्रियों से संपर्क किये जाने की मीडिया में लगाई जा रही अटकलें पूरी तरह से आधारहीन हैं.’ उन्होंने अपने प्रशंसकों से कहा, ‘मैं हीरोइन (फिल्म की शूटिंग) को फिर से शुरू करूंगा या नयी फिल्म शुरू करूंगा, इसका फैसला यूटीवी के साथ विचार विमर्श के बाद करूंगा. आने वाले समय में इस फैसले की सूचना निश्चित रूप से आपको दी जायेगी.’ इससे पहले भंडारकर ने इस फिल्म में ऐश्वर्या राय बच्चन को लिया था लेकिन उनके गर्भवती होने के बाद फिल्म के भविष्य को लेकर तमाम अटकलें लगाई जा रही थीं.

Advertisement

गौरतलब है कि अमिताभ बच्चन द्वारा अपनी बहू ऐश्वर्या राय के गर्भवती होनी की खबर को सार्वजनिक करने के बाद भंडारकर की महत्वाकांक्षी फिल्म हीरोइन रूक गई थी जिससे वह ‘सदमे’ की हालत में पहुंच गये थे.

भंडारकर ने आरोप लगाया था कि ऐश्वर्या राय ने गर्भवती होने की बात को उनसे छिपाया.

Advertisement
Advertisement