scorecardresearch
 

'हीरोइन' करीना की उत्कृष्ट फिल्म होगी: करिश्मा

बॉलीवुड अभिनेत्री करिश्मा कपूर ने कहा कि उनकी बहन करीना कपूर की फिल्म 'हीरोइन' उनके करियर की सबसे शानदार फिल्म होगी. फिल्म का प्रोमो एवं गाना 'हल्कट जवानी' वैसे ही टीवी चैनलों पर छाया हुआ है.

Advertisement
X
करिश्मा कपूर
करिश्मा कपूर

Advertisement

बॉलीवुड अभिनेत्री करिश्मा कपूर ने कहा कि उनकी बहन करीना कपूर की फिल्म 'हीरोइन' उनके करियर की सबसे शानदार फिल्म होगी. फिल्म का प्रोमो एवं गाना 'हल्कट जवानी' वैसे ही टीवी चैनलों पर छाया हुआ है. करिश्मा ने कहा कि यह गाना वाकई बेहद शानदार है. फिल्म का प्रोमो भी अच्छा है, मैं अब फिल्म देखने के बारे में सोच रही हूं.

उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि अभिनय के लिहाज से 'हीरोइन' करीना की सबसे अच्छी फिल्म होगी. मधुर भंडारकर निर्देशित 'हीरोइन' 21 सितम्बर को प्रदर्शित होगी. इस फिल्म में करीना के अलावा अर्जुन रामपाल, रणदीप हुड्डा एवं दिव्या दत्ता हैं.

यह पूछे जाने पर कि दोनों बहनें एक साथ फिल्म में कब दिखेंगी तो करिश्मा ने कहा कि अभी हम दोनों को इस तरह की कोई पटकथा नहीं मिली है. यदि हमें अच्छी पटकथा मिली जिसमें हम दोनों की अच्छी भूमिका होगी तो हम साथ में काम करेंगे. अभी अच्छी पटकथा का इंतजार है.

Advertisement
Advertisement