अपने आठ साल के कॅरियर में कई कॉमेडी फिल्मों में काम कर चुके जॉन अब्राहम का कहना है कि उनकी आगामी फिल्म ‘हाउसफुल 2’ उन सबमें से सबसे ज्यादा मजेदार है.
फोटो गैलरी: जब फुटबॉलर बने 'देशी ब्वॉय' जॉन
मॉडल से अभिनेता बने 39 वर्षीय जॉन ने कहा कि वह साजिद खान के निर्देशन में बनी इस कॉमेडी फिल्म का हिस्सा बनकर बहुत खुश हैं, क्योंकि यह उनके लिए एक अलग अनुभव है.
फोटो गैलरी: बिना मेकअप कैसी लगती हैं अभिनेत्रियां
उन्होंने कहा, ‘स्पष्ट रूप से कहूं तो ‘हाउसफुल 2’ में साजिद खान ने मुझे जिस तरह दुनिया के सामने रखा है उससे मैं आश्यर्चचकित हूं. यह एक मजेदार फिल्म है और इससे पहले पिछले एक दशक में मैं इस तरह की किसी फिल्म का हिस्सा नहीं बना.’
जॉन ने कहा, ‘साजिद का कहानी को दर्शाने का तरीका एकदम अलग है.’