आंध्र प्रदेश के श्रीराम चंद्र ने रविवार रात अपने प्रतिद्वंद्वियों राकेश मैनी और भूमिका त्रिवेदी को पछाड़ते हुए संगीत के रियलिटी शो इंडियन आइडल-5 का ताज हासिल कर लिया.
फिल्मिस्तान स्टूडिया में आयोजित प्रतियोगिता के ग्रांड फिनाले में बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने 25 वर्षीय श्रीराम को विजेता घोषित किया.
इस जीत के साथ श्रीराम को 50 लाख रुपये नकद, एक मोटरसाइकिल, एक कार, सोनी टेलीविजन के साथ एक साल का अनुबंध तथा यशराज फिल्म्स की आने वाली फिल्मों में से एक में गाने का मौका हासिल हुआ है.
अमिताभ ने कहा कि उन्होंने शुरुआत से ही इस शो को गौर से देखा है क्योंकि उनकी पत्नी जया को यह कार्यक्रम बेहद पसंद है.
खिताब के सबसे मजबूत दावेदार माने जा रहे श्रीराम सलीम-सुलेमान के संगीत निर्देशन वाली आगामी फिल्म के लिये श्रेया घोषाल के साथ पहले ही एक गाने को आवाज दे चुके हैं.
श्रीराम ने कहा कि लता मंगेशकर तथा किशोर कुमार उनके आदर्श हैं और वह शंकर महादेवन को भी पसंद करते हैं. उन्होंने कहा ‘‘एआर रहमान भी महत्वपूर्ण व्यक्तित्व हैं. आज वह हमारे अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधि हैं. वह भारत को एक अलग स्तर तक ले गए हैं. मुझे इन सभी लोगों से प्रेरणा मिलती है.’’ श्रीराम ने हरफनमौला गायक बनने की ख्वाहिश भी जाहिर की.
इस बीच, सिकंदराबाद के बोवनपल्ली स्थित श्रीराम के घर में उत्सव जैसा माहौल है. परिवार के सदस्य, दोस्त और पड़ोसी उनकी कामयाबी का जश्न मना रहे हैं.