टीवी की पसंदीदा बहू पार्वती यानी साक्षी तंवर एकता कपूर की नए डेली सोप ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ से वापसी कर रही हैं. साक्षी का कहना है कि पहले उन्होंने इस शो के लिए एकता को मना कर दिया था.
साक्षी ने बताया, ‘वर्ष 2008 में ‘कहानी घर घर की’ बंद होने के छह महीने बाद ही मुझे इस रोल का ऑफर मिला था. मगर मैंने मना कर दिया था क्योंकि मैं डेली सोप के लिए तैयार नहीं थी. अब जब एकता ने छह महीने पहले मुझसे इस शो के लिए पूछा तो मैंने हां कह दिया.’
‘कहानी घर घर की’ के बाद साक्षी ने ‘बालिका वधू’ और ‘क्राइम पेट्रोल’ में थोड़े दिनों के लिए काम किया था.
एकता के इस नए शो ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ के साथ साक्षी ने एक बार फिर छोटे पर्दे पर वापसी की है.
30 मई से सोनी चैनल पर सोमवार से गुरूवार तक रात 10.30 बजे प्रसारित होने वाले इस सीरियल के कलाकार हैं साक्षी तंवर और राम कपूर.
इस सीरियल में आम भारयीय की कहानी को परोसा गया है. यह दो अजनबियों प्रिया (साक्षी तंवर) और राम कपूर (राम कपूर) की कहानी है. ये दोनों एक दूसरे के लिए बिलकुल अजनबी हैं. दोनों की सोच भी एक दूसरे से नहीं मिलती. जिंदगी को नजरिया भी भिन्न है.
लेकिन इन सब के बावजूद शादी के बाद प्रिया और राम एक दूसरे के करीब आते चले जाते हैं. सीरियल में यह दिखाया गया है कि बड़ी उम्र के बाद भी इन दोनों पति-पत्नि के संबंधों में कैसे मिठास बढ़ता जाता है.