scorecardresearch
 

मेरा किसी से कोई मुकाबला नहीं: अक्षय कुमार

बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार नहीं मानते कि उनके समकालीन कलाकारों के साथ उनका कोई मुकाबला है.

Advertisement
X

Advertisement

बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार नहीं मानते कि उनके समकालीन कलाकारों के साथ उनका कोई मुकाबला है.

अक्षय ने कहा कि जब लोग कलाकारों पर एक दूसरे का प्रतिस्पर्धी होने का ठप्पा लगाते हैं तो लगता है कि किसी दौड़ के बारे में बात हो रही है और यह उन्हें बिल्कुल पसंद नहीं है.

फिल्म जगत को खिलाड़ी, सिंग इज किंग, वेलकम और हेराफेरी जैसी हिट फिल्में देने वाले अक्षय ने कहा, ‘हम किसी रेस के घोड़े नहीं हैं जिनका एक दूसरे से मुकाबला हो. हम कलाकार हैं और अपनी कला की वजह से जाने जाते हैं. मुझे नहीं लगता कि कोई मेरा प्रतिस्पर्धी है. सभी मेरे मित्र हैं.’

परिधानों के ब्रांड ‘डॉलर’ के फैशन शो के सिलसिले में दिल्ली आए अक्षय कुमार पूर्व में लेविस फैशन शो के दौरान उस समय विवाद में घिर गए थे जब शो में मौजूद उनकी पत्नी ट्विंकल ने उनकी जीन्स की चेन खोली थी.

Advertisement

बहरहाल, विवादों को दरकिनार करते हुए 43 वर्षीय अक्षय मानते हैं कि वह केवल ऐसे ब्रांड चुनते हैं जिनके उत्पाद का वह दैनिक जीवन में इस्तेमाल कर सकें. जल्द ही अक्षय ‘खतरों के खिलाड़ी’ के चौथे संस्करण में नजर आएंगे. इसके बारे में बेहद उत्साहित इस कलाकार का कहना है कि वह शो पहले से ज्यादा चुनौतीपूर्ण होगा.

Advertisement
Advertisement