बॉलीवुड के सुपरस्टार आमिर खान ने आजतक से खास बातचीत में कहा कि वो अभिनेता ही हैं कोई समाजसेवी नहीं. आमिर खान के आने वाले टीवी शो 'सत्यमेव जयते' आजकल चर्चा का विषय बना हुआ है.
आमिर ऐसे सुपरस्टार हैं जो अपनी फिल्मों के अलावा समाज के लिए भी काफी कुछ करते रहते हैं, उनका आने वाला टीवी शो भी इसी पर आधारित है.
जब उनसे पूछा गया कि वह ये सब पब्लिसिटी के लिए करते हैं तो आमिर ने कहा, 'मैं अपने आप को एक समाजसेवी के रूप में नहीं देखता हूं.
समाजसेवी वो होते हैं, जो इसे करने के लिए कोर्स करते हैं औऱ उसके बाद 24 घंटे यही काम करते हैं. मैं एक अभिनेता हूं.
मुझे लोगों को हसाना उन्हें एंटरटेन करना अच्छा लगता है.' आमिर ने इस दौरान लोकपाल बिल के बारे में भी बात की और साथ ही कहा कि वो अन्ना हजारे के समर्थक हैं.